यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार यानी डबल हेडर मुकाबले के दिन का यह पहला मुकाबला होने वाला है। इस सीजन जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
आईपीएल का 49वां मुकाबला काफी दमदार होने वाला है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीम एक बार फिर मैदान में उतरने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी कि अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स को रोहित के पलटन से चुनौती मिलने वाला है।
माही के मतवाले दिखा रहे दम
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार यानी डबल हेडर मुकाबले के दिन का यह पहला मुकाबला होने वाला है। इस सीजन जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
इस समय आईपीएल रैकिंग में माही की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि चेन्नई का पिछला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि, इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहा था। पिछले मुकाबले में मोईन अली ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी।
शानदार लय में मुंबई की गाड़ी
मुंबई के पिछले मुकाबले की बात करें तो मोहाली में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए एमआई ने 214 रनों के विशाल स्कोर के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस मैच में शान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गौरतलब है कि इस लीग में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा है। दोनों टीमों की लय अच्छी है और दोनों टीमें ज्यादा अपने प्लेइंग 11 के साथ छेड़छाड़ करने की कम ही कोशिश करेंगे। इस हिसाब से कुछ ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK बनाम MI की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय