मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके अलावा, मंगलवार के दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत करने से करियर और कारोबार में तरक्की एवं उन्नति मिलती है। इसके लिए साधक मंगलवार के दिन विधिवत पूजा करते हैं। हनुमान जी को लड्डू अति प्रिय है। इसके लिए हनुमान जी को लड्डू भेंट की जाती है। आसान शब्दों में कहें तो लड्डू का भोग लगाया जाता है। अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो राशि अनुसार ये भोग लगाएं। आइए जानते हैं-
-मेष राशि के जातक हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
-वृषभ राशि के जातक हनुमान जी को हलवे का भोग लगाएं। साथ ही तुलसी के बीज भी अर्पित कर सकते हैं।
-मिथुन राशि के जातक हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मावे के लड्डू का भोग लगाएं।
-कर्क राशि के जातक हनुमान जी को शुद्ध घी से बने हलवे का भोग लगाएं।
-सिंह राशि के जातक अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाएं।
-कन्या राशि के जातक हनुमान जी को लाल फलों का भोग लगाएं। इससे हनुमान की कृपा जातक पर बरसती है।
तुला राशि के जातक हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
-वृश्चिक राशि के जातक हनुमान जी को केले का भोग लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
-धनु राशि के जातक हनुमान जी को बूंदी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं।
-मकर राशि के जातक मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी को मनचाहा वर प्राप्त होता है।
-कुंभ राशि के जातक हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही लाल चोला भेंट करें।
-मीन राशि के जातक हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही लौंग अर्पित करें।