नई दिल्ली: कल खेले गए मैच में केकेआर पुणे से चार विकेट से हार गई थी, वही पुणे की जीत का श्रेय टीम के सबसे सस्ते खिलाडी राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी को जाता है. राहुल ने 52 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली है. वही राहुल को आईसीसी चैंपियन ट्राफी में शामिल करने की गई बात करे तेज गेंदबाज हरभजन ने कुछ ऐसा कहा,
ये भी पढ़ें: जानिए राहुल त्रिपाठी से जुडी पांच खास बाते

हरभजन से मीडिया से कहा कि, मैं ये नहीं कह रहा कि राहुल अच्छा नहीं खेल रहे हैं. वो पिछले कई मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया में आने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ती है, भज्जी ने कहा कि टीम इंडिया में चुने जाने की बात कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं, सभी के लिए टीम इंडिया का दरवाज़ा नहीं खोला जा सकता.
ये भी पढ़ें: मैदान में सनी लियोनी और वीरेंद्र सहवाग की धमाकेदार कमेंट्री
उसके बाद उन्होंने कहा कि, आप अगर इंग्लैंड या ऑल्ट्रेलिया की टीम के साथ खेलते हैं तो आपको पांचों गेंदबाज अच्छे मिलते हैं. लेकिन आईपीएल में आपको खेलने के लिए कई बार डोमेस्टिक गेंदबाज़ भी मिल जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal