बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबसे बड़े थोक बाजार बंगाबाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि यह आग छह से अधिक इमारतों और आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई है। बता दें कि बाजार में छह हजार से अधिक दुकानें हैं।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबसे बड़े थोक बाजार बंगाबाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि यह आग छह से अधिक इमारतों और आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई है। बता दें कि बाजार में छह हजार से अधिक दुकानें हैं।
बड़े बाजार में लगी आग
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों और अग्निशमन अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को कम से कम छह कपड़ा बाजारों में भीषण आग लगी है। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि आग बुझाने के लिए 47 दमकल इकाइयां काम कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हेलीकॉप्टर कर रहे पानी की बौछारें
बता दें कि आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की करीब 50 गाड़ियों को लगाया गया है। साथ ही सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टर प्रभावित इलाकों में पानी की बौछार कर रहे हैं। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर रफी अल फारुक ने कहा कि आग सुबह करीब 6.10 बजे लगी थी।
किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर ने कहा कि आग लगने के संभावित कारणों का नहीं पता चला है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाके में काला धुआं फैल गया है, जिससे आग बुझाने के अभियान में बाधा आ रही है।