मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। जहां रोडवेज बस खाई में गिर गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लगभग 40 लोग थे उत्तराखंड रोडवेज बस में सवार
हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि लगभग 40 लोग बस में सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।
हादसे के कारणों का पता लगा रही पुलिस
आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी
बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।