उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुने जाने के कुछ दिन बाद ही प्रदेश के लोगों को सस्ते में भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया था। सीएम ने कहा था कि 5 रुपए में सबको खाना मिलेगा ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इस योजना की घोषणा आज अधिकारिक तौर पर कर दी गई है।
अब यूपी के लोगों को जल्द ही 5 रुपए में ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’ में तीनों टाइम का भरपेट खाना मिल सकेगा। इस बात की घोषणा सीएम योगी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से की। अन्नपूर्णा भोजनालय में खाने वाले को असीमित भोजन परोसा जाएगा। आगे जानिए क्या होगा अन्नपूर्णा भोजनालय का मेन्यू।
सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर शपथ लेने के कुछ दिन बाद से ही काम शुरु कर दिया था, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत होने में अभी कुछ और हफ्ते लग सकते हैं।
ये होगा अन्नपूर्णा रसोई का तीनों टाइम का मेन्यूः
सुबह का नाश्ता- दलिया या हलवा, चाय और पकोड़े और पोहा भी होगा।
दोपहर व रात का खाना- दोपहर और रात के खाने में यहां चावल, रोटी, दाल और मौसमी सब्जियां होंगी। आगे पढ़ें क्या होगी नाश्ते और खाने की कीमत।
नाश्ता के लिए यहां खाने वालों को मात्र 3 रुपए देकर भरपेट नाश्ता मिल सकेगा।
वहीं दोपहर और रात के खाने की कीमत 5 रुपए होगी और इसमें जितनी बार चाहें उतनी बार लेकर भरपेट खाना खाया जा सकेगा।