महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली अमृतसर और उज्जैन में लोग बड़ी संख्या में माथा टेकते देखे गए हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी भस्म आरती हुई है।
देशभर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भारी भीड़ नजर आ रही है। दिल्ली हो या अमृतसर लोग सुबह 5 बजे से ही लाइनों में लगकर भगवान की आराधना करने में लगे हैं। इस बीच उज्जैन में भी भस्म आरती की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे। महाशिवरात्रि पर आज कई जगहों पर भगवान शिव की बारात भी निकाली जाएगी।

अमृतसर के ‘शिवाला बाग भैया’ मंदिर में भी भक्तों की भीड़
पंजाब के अमृतसर स्थित ‘शिवाला बाग भैया’ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। शिवरात्रि के इस अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए लोग मंदिरों में सुबह से ही लाइन में लगे हैं।
31 लाख रुद्राक्ष से बना 31.5 फीट लंबा शिवलिंग
महाशिवरात्रि के मद्देनजर गुजरात के धरमपुर में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। वहां 31 लाख रुद्राक्ष से बने 31.5 फीट लंबे शिवलिंग का आज अनावरण किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal