शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। दिल्ली में हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक में टूर्नमेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई। बीसीसीआई की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। मोहम्मद शमी और पवन नेगी को टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। साथ ही हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी टी20 विश्वकप टीम में चुना गया। दोनों टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी करेंगे।