पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रक्षा और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को तुर्की की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। विदेश कार्यालय (एफओ) के अनुसार, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री तुर्की का दौरा कर रहे हैं।
विभाग का कहना है, ‘राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ शहबाज शरीफ संयुक्त रूप से इस्तांबुल शिपयार्ड में पाकिस्तानी नौसेना, पीएनएस खैबर के लिए चार MILGEM कार्वेट जहाजों में से तीसरे का उद्घाटन करेंगे।’
शरीफ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, शरीफ ने कहा – ‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने का प्रतिनिधित्व करता है।’
MILGEM परियोजना, दोनों देशों का एक संयुक्त प्रोग्राम है। जो पाकिस्तान-तुर्किये रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया जा रहा है। पाकिस्तानी नौसेना के लिए पहले कार्वेट, पीएनएस बाबर के लिए लॉन्चिंग समारोह पिछले साल अगस्त में इस्तांबुल में किया गया था, जबकि दूसरे जहाज पीएनएस बद्र के लिए इस साल मई महीने में कराची में आयोजित किया गया था।
दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिति और साझा हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा भी करेंगे। शरीफ तुर्किये के व्यापारी समुदाय से भी बातचीत करेंगे। शरीफ इससे पहले इस साल मई-जून में तुर्किये गए थे।
शरीफ ने ट्वीट किया, ‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों ने राष्ट्रपति एर्दोगन के नेतृत्व में रणनीतिक साझेदारी के एक नए युग में प्रवेश किया है।’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘हम संबंधों की पूर्ण अप्रयुक्त क्षमता को खोलने के रास्ते पर हैं।’