सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की ओर से घटती मांग के चलते सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 29600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। हालांकि चांदी की कीमतें इंडस्ट्रियल और सिक्का बनाने वालों की ओर से मांग में गिरावट के चलते 41600 रुपये प्रति एक किलोग्राम के स्तर पर यथावत है।
व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा घरेलू स्तर पर स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटती मांग के कारण सोने की कीमतों ने दो हफ्तों का निचला स्तर छुआ। अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो सिंगापुर में सोने की कीमतें 0.44 फीसद गिरकर 1270.40 अमेरिकन डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद की शुद्धता वाले सोने में 50 रुपये की कमी देखी गई है। गिरावट के बाद सोने के दाम क्रमश: 29,600 रुपये और 29,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। सोमवार को सोना 350 रुपये कमजोर होकर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं गिन्नी के भाव 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बरकरार हैं।
चांदी तैयार की कीमत 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम रही है। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 10 रुपये बढ़कर 40,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। चांदी के सिक्के लिवाल 71,000 रुपये और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए हैं।