रेस्टॉरेंट में एक शख्स ऐसी चीज भूल गया, जिसे अमूमन कोई नहीं भूलता. ब्रिटेन के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए आए कस्टमर्स में से कुछ लोग अपना सामान भूल गए. अगले दिन साफ-सफाई के दौरान स्टाफ को दातों का एक पूरा सेट मिला. हालांकि, स्टॉफ मेंबर ने उसे संभाल कर रख दिया और मैनेजर को इन्फॉर्म कर दिया. ब्रिटिश रेस्टॉरेंट में ‘लॉस्ट एंड फाउंड प्रॉपर्टी’ देखने वाला स्टाफ अब उस मालिक की खोज में लगा हुआ है, जो उस जबड़े को रेस्टॉरेंट में छोड़कर चला गया
सुबह-सुबह साफ सफाई के दौरान मिली ऐसी चीज
यूपीआई न्यूज के मुताबिक, यह मामला इंग्लैंड के ओल्डम (Oldham) के रॉयटन में स्थित बार्कले पिज्जा एंड प्रोसेको (The Barclay Pizza & Prosecco) में हुआ. यहां के एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि कर्मचारी बीते रविवार की सुबह-सुबह सफाई कर रहे थे, जब उन्हें खाने वाले इलाके में फर्श पर दांतों का एक पूरा सेट मिला.
ओनर ने फेसबुक पेज पर किया शेयर
रेस्टॉरेंट की मालिक एम्मा व्हेलन (Emma Whelan) ने बिजनेस के फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक बैग दिखाया गया है; जिस पर कर्मचारियों ने ‘दांत शनिवार 19 मार्च 2022’ लिखकर लेबल किया है. पोस्ट में कहा गया, ‘बार्कले में एक रात के बाद हमें बहुत सी चीजें छूटी हुई मिली. हमारे पास घर की चाबियां, फोन, यहां तक कि एक जूता भी मिला, लेकिन यह कुछ नया दिखाई दिया.’
दांत का पूरा सेट डिनर पार्टी के बाद मिला
व्हेलन ने कहा कि दांत का पूरा सेट डिनर पार्टी के बाद आखिर में मिला. उसने मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज को बताया, ‘कल रात एक व्यस्त रात थी. हमने ऊपर एक पार्टी की थी. हमें रात के अंत तक दांत नहीं मिले, लेकिन हमारे स्टाफ मेंबर कैमरन ने उसे ढूंढ लिया. वे बार के पास फर्श पर थे. यह दांतों का एक पूरा सेट है. मैं विशेष रूप से इसे पोस्ट करना चाहती थी क्योंकि कोई निश्चित रूप से इसे ढूंढ रहा होगा.’