राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बुधवार तड़के किसान पथ पर भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा डंपर और कार के आमने सामने टक्कर में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर से वाहन के दरवाजे काटे गए। हालांकि तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

डंपर चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद किसान पथ पर जाम लग गया। पुलिस ने डंपर और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से किनारे कराया, इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक ड्रीम वैली के पास किसान पथ पर डंपर ने सामने से कार में टक्कर मारी थी।

हादसे में कसया कुशीनगर निवासी सत्यम त्रिपाठी, नितेश शर्मा और आकाश कुशवाहा की मौत हुई है। तीनों के घरवालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। डंपर के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार जन के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal