नारियल का तेल न सिर्फ बालों को हेल्दी बनाता है बल्कि इससे त्वचा भी खूबसूरत बनती है. रोजाना नारियल का तेल लगाने से कई फायदे मिलते हैं. नारियल तेल का इस्तेमाल कुकिंग के अलावा कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं और कील मुहांसे की समस्या खत्म हो जाती है. रोजाना नारियल तेल लगाने से त्वचा में नमी रहती है. जानते हैं कैसे नारियल तेल लगाने से आपकी त्वचा हेल्दी बनती है?
त्वचा के लिए नारियल तेल के फायदे
1- नारियल के साधारण तेल के मुकाबले वर्जिन कोकोनट ऑयल को त्वचा के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है.
2- नारियल का तेल स्किन में तुरंत एब्जॉर्ब हो जाता है. त्वचा में गहराई से समा कर नमी प्रदान करता है.
3- कील मुहांसों के दाग या त्वचा के अन्य दागों को नारियल तेल दूसरे तेल के मुकाबले जल्दी दूर करता है.
4- हालांकि नारियल तेल के साथ ये समस्या है कि ये त्वचा के अंदर समा जाता है, जिससे ऊपरी त्वचा रूखी रह जाती है.
5- अगर आपकी त्वचा या बाल बहुत रूखे रहते हैं, तो आपके नारियल का तेल नहीं लगाना चाहिए.
6- ऑयली स्किन वालों के लिए नारियल का तेल अच्छा है ये स्किन के अंदर नमी पहुचाता है.
7- त्वचा पर ज्यादा नारियल का तेल लगाने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं. जिससे पिंपल की समस्या हो सकती है.
8- नारियल तेल त्वचा के लिए अच्छा है, लेकिन लेकिन आपकी स्किन कैसी है ये इसके ऊपर निर्भर करता है.