बसंत पंचमी के दिन राशिनुसार करें उपाय

हर साल बसंत पंचमी का दिन धूम-धाम से मनाया जाता है। आपको बता दें कि यह दिन मां सरस्वती की पूजा (Maa Saraswati Puja) के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। हालाँकि साल 2022 में 5 फरवरी, शनिवार के दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। आप सभी को बता दें कि इस दिन देवी की पूजा से विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद मिलेगा। ऐसे में इस दिन राशि के अनुसार कुछ कार्य करने से बड़े लाभ होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह कार्य।

मेष (Aries): बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती कवच का पाठ करना लाभकारी माना गया है। ऐसा करने से बुद्धि की प्राप्ति होती है।

वृषभ (Taurus): इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं।

मिथुन (Gemini): बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग की कलम अर्पित करने से सभी मनोतामनाओं की पूर्ति होती है।

कर्क (Cancer): मां सरस्वती को खीर का भोग अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि संगीत से जुड़े लोगों के लिए ऐसा करना लाभकारी होगा।  

सिंह (Leo): बसंत पंचमी पर पूजन के समय गायत्री मंत्र का कम से कम 27 बार जाप करना चाहिए। 

कन्या (Virgo): बसंत पंचमी के शुभ दिन बच्चों को पढ़ाई की सामग्री भेंट करने से पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। 

तुला (Libra): ज्योतिष के अनुसार इस दिन किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्र दान करने से वाणी की समस्या दूर होती है। 

वृश्चिक (Scorpio): बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें लाल रंग की कलम अर्पित करें। ऐसा करने से याद्दाश्त संबंधी समस्या दूर हो जाती हैं। 

धनु (Sagittarius): सरस्वती पूजा के दिन मां को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। जी हाँ क्योंकि ऐसा करने से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

मकर (Capricorn): बसंत पंचमी के दिन निर्धन व्यक्ति को सफेद रंग का अनाज दान करने से बुद्धि में विकास होता है। 

कुंभ (Aquarius): बसंत पंचमी के दिन गरीब बच्चों को स्कूल बैग या अन्य पढ़ाई-लिखाई की चीजों का दान करने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है। 

मीन (Pisces): बसंत पंचमी के दिन  कन्याओं को पीले रंग के कपड़े दान करने से करियर में आने वाली समस्याओं का नाश होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com