Redmi Note 11 सीरीज की इस दिन भारत में होगी लॉन्चिंग, ये 5G और 4G फोन्स देंगे दस्तक, देखें लिस्ट

नई दिल्ली, Redmi Note 11 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Redmi India ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 11 की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। फोन की लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फोन को फरवरी माह के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

रेडमी नोट 11 सीरीज के 4 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन हैं Redmi Note 11, Note 11S, Note 11 Pro 4G और Note 11 Pro 5G. Redmi Note 11 Pro 5G को तीन कलर- ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट, अटलांटिक ब्लू में लॉन्च किया है।

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1486574938823618561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486574938823618561%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-redmi-note-11-series-will-launch-in-india-soon-know-price-and-specifications-22415609.html

कीमत

  • Redmi Note 11 Pro
  1. 6GB+64GB वेरिएंट – $329 (लगभग 24,600 रुपये)
  2. 6GB+128GB वेरिएंट – $349 (लगभग 26,100 रुपये)
  3. 8GB+128GB वेरिएंट – $379 (लगभग 28,400 रुपये)
  • Redmi Note 11 Pro 4G 
  1. 6GB+64GB वेरिएंट – $299 (लगभग 22,400 रुपये)
  2. 6GB+128GB वेरिएंट – $ 329 (लगभग 24,600 रुपये)
  3. 8GB+128GB वेरिएंट – $349 (लगभग 26,100 रुपये)
  • Redmi Note 11 4G
  1. 4GB+64GB वेरिएंट – $179 (लगभग 13,400 रुपये)
  2. 4GB+128GB वेरिएंट- $199 (लगभग 14,900 रुपये)
  3. 6GB+128GB वेरिएंट – $229 (लगभग 17100 रुपये) है।
  • Redmi Note 11S
  1. 6GB+64GB वेरिएंट – $249 (लगभग 18,600 रुपये)
  2. 6GB+128GB वेरिएंट – $279 (लगभग 20,900 रुपये)
  3. 8GB+128GB वेरिएंट – $299 (लगभग 22,400 रुपये)

Redmi Note 11 Pro 

रेडमी नोट 11 Pro के 5G में 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 120Hz है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP लेंस दिया गया है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक करते हैं। फोन 108MP रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।Redmi Note 11 Pro 4G मॉडल में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 11 

फोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Redmi Note 11S

Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 6.43-इंच FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर और 8GB रैम सपोर्ट करता है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 108MP का मेन कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और डेप्थ और मैक्रो के लिए दो 2MP सेंसर हैं। डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com