MP के इंदौर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, राज्य में कुल 2,317 नए मामले

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,317 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,643 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,538 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। 

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8,599 ऐक्टिव केस हैं और पिछले 24 घंटों में 559 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,506 लोग मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार को 3,09,067 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,59,37,812 खुराक दी जा चुकी है।

सबसे ज्यादा केस इंदौर में
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान 68 हजार 137 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 2317 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक नए मामले इंदौर जिले में मिले हैं। इस जिले में 645 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में 489 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

ग्वालियर में 291 नए केस
इसके अलावा ग्वालियर में 291, जबलपुर जिले में 190, सागर में 121, उज्जैन 93, रतलाम में 44, खंडवा जिले में 37, अनूपपुर जिले में 31, मुरैना जिले में 29, टीकमगढ़ 29, विदिशा में 29, खरगोन में 25, दतिया व सीहोर जिले में 22, बैतूल मे 21, छिंदवाड़ा में 16 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा निवाड़ी व शहडोल में 15, 12 बुरहानपुर में, रीवा में 12, होशंगाबाद और सतना में 11, छतरपुर और नीमच में 8, उमरिया जिले में 7, बालाघाट, गुना, शिवपुरी और सीधी में 6, भिंड, सिवनी, श्योपुर में 5, अशोकनगर, मंदसौर, नरसिंहपुर व रायसेन में 4, बड़वानी, सिंगरौली, देवास व धार में 3 तथा एक नया मरीज राजगढ़ में मिला। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com