नटवार : स्थानीय थाना क्षेत्र के नोखा नटवार पथ पर मंगलवार की देर रात्रि करौंदी प्राथमिक विद्यालय के सामने अनियंत्रित बाइक ने पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक ओम प्रकाश सिंह 25 वर्ष मुशवत टोला निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। घटना की जानकारी पुलिस व परिजन को बुधवार की सुबह में हुई।

अपने ससुराल नासरीगंज जा रहे थे, तभी हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सिंह अपने गांव मुशवत टोला से मंगलवार की रात अपने ससुराल लाला अतमी (नासरीगंज) जा रहे थे। इसी बीच करौंदी प्राथमिक विद्यालय के सामने पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कागजात तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
पांच माह पूर्व हुई थी शादी, घटना से गांव के लोगों में शोक की लहर
बताया गया कि ओमप्रकाश सिंह की शादी पांच माह पूर्व चार जून 2021 को हुई थी। इस घटना से गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में परिजनों से प्राथमिकी के लिए अबतक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल तत्काल शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कागजात तैयार कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal