Dispute In BJP रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। अपनी ही पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के एक धड़े की ओर से खुलकर विरोध किए जाने के बाद अब क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बैठक आयोजित कर विधायक के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। वह कुछ दिन पूर्व एक सरकारी कार्यक्रम में रायपुर विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच हुई तू तू-मैं मैं से खफा हैं। उन्होंने विधायक को रवैया नहीं सुधारने पर चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी तक दी है।

मालदेवता के एक फार्म में रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। बैठक में रायपुर विधायक के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई गई। कुछ दिन पूर्व मालदेवता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही रायपुर विधायक और पंचायत प्रतिनिधि समेत कुछ भाजपा कार्यकर्त्ताओें के बीच तू तू-मैं मैं हो गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इसी बात से पंचायत प्रतिनिधि विधायक से नाराज हैं। बैठक में उन्होंने कहा कि विधायक उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंधवाल गांव अतुल पुंडीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अपर तलई मीनाक्षी कोठारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बड़ासी मधु देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अस्थल मधुबाला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सेरकी बालम बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामनगर डांडा गोविंद नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोपालपानी ममता देवी समेत खैरी मान सिंह, सौड़ा, दवारा, केशरवाला, मालदेवता आदि इलाकों के ग्रामीण उपस्थित रहे।
वहीं, विधायक उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि मेरे खिलाफ बैठक करने वालों से मुझे कोई मतलब नहीं, जो लोग मुझ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें मैंने उन्हीं के लहजे में जवाब दिया। कार्यकर्त्ताओं या क्षेत्रवासियों के साथ मैंने कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal