All time High बनाने के बाद Sensex 214.18 अंक गिरकर 57,338.21 अंक पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली,  GDP के मजबूत आंकड़ों और विदेशी फंडों की तेज आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार में चढ़कर 57,918.71 के All time High पर पहुंच गया, लेकिन बाजार बंद होते-होते यह रौनक गायब हो गई। Sensex 214.18 अंक गिरकर 57,338.21 अंक पर बंद हुआ।

यही हाल Nifty 50 का रहा। एनएसई निफ्टी (Nifty 50 Index) भी 17,225 के अपने सर्वकालिक उच्च पर पहुंच गया पर शाम को कारोबार बंद होने पर 55.95 अंक नीचे 17,076.25 अंक पर बंद हुआ।

सुब‍ह कारोबार के दौरान Sensex में सबसे अधिक 4 प्रतिशत की बढ़त एक्सिस बैंक (Axis Bank Stock Price) में हुई थी। बाद में ये रैली घटकर 1.5 फीसद के पास आ गई। एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया सबसे ज्‍यादा बढ़त पर रहे। इसके अलावा एलएंडटी, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंकभी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील (Tata Steel Stock Price), एचडीएफसी, मारुति और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई।

मंगलवार के सत्र में बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 57,552.39 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 201.15 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 17,132.20 पर पहुंच गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,881.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 72.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Sensex से जुड़े घटनाक्रम

21 जनवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

3 फरवरी 2021- सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ।

5 फरवरी 2021- कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार पहुंचा।

8 फरवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ।

15 फरवरी 2021- इस दिन पहली बार सेंसेक्स 52,000 अंक के पार गया।

22 जून 2021- को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,000 अंक पर पहुंचा।

7 जुलाई 2021-को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ।

4 अगस्त 2021-इस दिन सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार गया। बाद में यह इस स्तर के पार बंद हुआ।

13 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार जाने के बाद इस स्तर पर बंद हुआ।

18 अगस्त 2021-दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 56,000 अंक के पार गया।

27 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 56,000 अंक के पार बंद हुआ।

31 अगस्त 2021-सेंसेक्स 57,000 अंक के पार जाने के बाद पहली बार इस स्तर के पार बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com