श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं।
कश्मीर पुलिस ने महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “अब तक एक आतंकवादी मारा गया। इमारत की पूरी तलाशी अभी बाकी है।”
इससे पहले पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बताया कि कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की।
हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके अलावा, संयुक्त दल ने सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को मौके से भागने का कोई मौका न दिया जाए। हालांकि आतंकवादी पास की एक इमारत में शरण लेने में सफल रहे।
छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal