राजगढ़: मध्य प्रदेश में दिन पर दिन अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह राजगढ़ जिले का है। यहाँ एक महिला ने शराबी पति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मकान मालिक को सूचना दी कि पति बेहोश पड़े हैं, उनका खून बह रहा है। यह सुनते ही मकान मालिक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही जब पुलिस ने बेटियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि ‘मम्मी ने पापा को मारा है।’

इस पूरे मामले को राजगढ़ में गांधी चौक पचोर के थाना क्षेत्र निवासी रमाकांत शर्मा का न्यू कॉलोनी में मकान का बताया जा रहा है। इस मकान में रामनिवास अपनी पत्नी सपना और दो बेटी खुशबू और आरजू के साथ रहता था। रमाकांत का कहना है बीते दिन सपना का उसके पास फोन आया। उसने रोते हुए बताया कि रामनिवास का बहुत खून बह रहा है, वह कमरे में बेहोश पड़ा है। जैसे ही यह जानकारी मिली वैसे ही रमाकांत शर्मा किरायेदार सपना यादव के घर पहुंच गया।
उसके बाद वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा घर के पीछे के कमरे में रामनिवास यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके पास ही एक फावड़ा भी रखा था। यह देखने के बाद रामनिवास ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। अंत में पुलिस ने रामनिवास की दोनों बेटियों से पुलिस ने जब इस मामले में पूछा, तो उन्होंने बताया कि मम्मी ने पापा को फावड़े से मारा है।
यह जानने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सपना यादव ने बताया कि, ”10 साल पहले उसकी शादी रामनिवास संग हुई थी। यह प्रेम विवाह था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी हुई थी। शादी के बाद रामनिवास को शराब की लत लग गई और वह शराब पीकर आये दिन झगड़ा करने लगा। पति द्वारा किए गए झगड़े और मारपीट से तंग आकर गुस्से में सपना ने रामनिवास पर फावड़े से हमला किया और उसके सिर, चेहरे और सीने पर प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal