मुख्यमंत्री ने अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

  • मुख्यमंत्री ने अयोध्या के सुनियोजित नगर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए
  • स्थानीय निवासियों सहित अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नगरीय अवस्थापना को सुदृढ़ किया जाए: मुख्यमंत्री
  • सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
  • अयोध्या नगर निगम में सीवरेज ट्रीटमेन्ट फैसिलिटी, सीवर लाइन तथा सीवर हाउस कनेक्शन की वर्तमान मंे उपलब्ध सुविधाओं तथा आवश्यकता के अन्तर को पूर्ण करने के लिए डी0पी0आर0 02 चरणों में प्रस्तुत किये जाएंगे
  • सरयू नदी मंे गिरने वाले नालों में से 3.5 एम0एल0डी0 के 05 नालों की टैपिंग की जा चुकी, 15 नालों की टैपिंग के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत 221.66 करोड़ रु0 की डी0पी0आर0 स्वीकृत
  • अमृत योजना के अन्तर्गत 05 पार्कांे का विकास कार्य पूर्ण
  • नगर निगम अयोध्या हेतु आई0टी0एम0एस0 परियोजना स्वीकृत, परियोजना की लागत 49.74 करोड़ रु0
  • परियोजना के तहत एडाॅप्टिव टैªफिक कण्ट्रोल सिस्टम, आॅटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकगनिशन सिस्टम, रेड लाइट वाॅयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेन्सी काॅल बाॅक्स, सिटी वाईफाई, आॅपरेशन कण्ट्रोल रूम आदि विकसित किये जाएंगे
  • स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग विकसित करने की कार्यवाही की जा रही
  • नगर निगम अयोध्या में 852.57 लाख रु0 की लागत से कान्हा गौशाला विकसित की जा रही
  • नगर निगम अयोध्या द्वारा एम0आर0एफ0 सेन्टर क्रियाशील कराया गया, सेन्टर में विगत तीन माह से कूड़े के पृथकीकरण का कार्य मैनुअल सम्पादित किया जा रहा, 15 अगस्त, 2021 से एम0आर0एफ0 सेन्टर सेमी आॅटोमैटिक रूप से क्रियाशील हो जाएगा

लखनऊ: 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या के सुनियोजित नगर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों सहित अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नगरीय अवस्थापना को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि अयोध्या नगर निगम में सीवरेज ट्रीटमेन्ट फैसिलिटी, सीवर लाइन तथा सीवर हाउस कनेक्शन की वर्तमान मंे उपलब्ध सुविधाओं तथा आवश्यकता के अन्तर को पूर्ण करने के लिए डी0पी0आर0 02 चरणों में प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रथम चरण में 150 किलोमीटर सीवर लाइन तथा 20 हजार घरों हेतु सीवर कनेक्शन हेतु प्रस्ताव किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 280 करोड़ रुपये है। द्वितीय चरण में सीवरेज ट्रीटमेन्ट सुविधा, 191.48 किलोमीटर सीवर लाइन तथा 20,316 घरों हेतु सीवर कनेक्शन का प्रस्ताव है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 320 करोड़ रुपये है।
सरयू नदी मंे गिरने वाले नालों में से 3.5 एम0एल0डी0 के 05 नालों की टैपिंग की जा चुकी है। 15 नालों की टैपिंग के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत एन0एम0सी0जी0 द्वारा 221.66 करोड़ रुपये की डी0पी0आर0 स्वीकृत की गयी है। नगर निगम में सभी घरों तक वाॅटर सप्लाई कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 105 करोड़ रुपये की धनराशि से लगभग 20,000 घरों को वाॅटर कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि नगर निगम अयोध्या में अमृत योजना के अन्तर्गत 07 पार्काें का विकास कराया जा रहा है। इनमें से 05 पार्कांे का विकास कार्य पूर्ण हो गया है। राजद्वार पार्क 80 प्रतिशत तथा अश्वनीपुरम काॅलोनी पार्क का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम सहित 03 अन्य निकायों को 10.052 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करायी गयी है। यह भूमि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु उपयुक्त पायी गयी है। इसमें लैण्ड फिलसाइट एवं प्लाण्ट स्थापित किया जा सकता है।

नगर निगम अयोध्या हेतु आई0टी0एम0एस0 परियोजना स्वीकृत की गयी है। परियोजना की लागत 49.74 करोड़ रुपये है। परियोजना के लिए 12.42 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। परियोजना के तहत एडाॅप्टिव टैªफिक कण्ट्रोल सिस्टम, आॅटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकगनिशन सिस्टम, रेड लाइट वाॅयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेन्सी काॅल बाॅक्स, सिटी वाईफाई, आॅपरेशन कण्ट्रोल रूम आदि विकसित किये जाएंगे। परियोजना के अक्टूबर, 2021 में क्रियाशील होने की सम्भावना है।
स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग विकसित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। नगर निगम में कान्हा गौशाला विकसित की जा रही है, इसकी लागत 852.57 लाख रुपये है।

नगर निगम अयोध्या द्वारा मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम0आर0एफ0) सेन्टर क्रियाशील कराया गया है। इस परियोजना की लागत 38.42 लाख रुपये है। एम0आर0एफ0 सेन्टर में शेड, टाॅयलेट, बाउण्ड्रीवाॅल, टूलरूम तथा वाॅशिंग एरिया/पार्किंग एरिया/ड्राइंग एरिया का निर्माण कराया गया है। सेन्टर में विगत तीन माह से कूड़े के पृथकीकरण का कार्य मैनुअल सम्पादित किया जा रहा है। सेन्टर में आवश्यक इक्युप्मेन्ट आपूर्ति की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में सेन्टर में इंसीनरेटर स्थापित करा दिया गया है। एम0आर0एफ0 सेन्टर 15 अगस्त, 2021 से सेमी आॅटोमैटिक रूप से क्रियाशील हो जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 30 जून, 2021 तक 6,112 आॅनलाइन एप्लीकेशन प्राप्त हुए। 3,337 को लोन स्वीकृत किया गया तथा 3,167 को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com