मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर्स डे पर निजी और सरकारी 11 चिकित्सकों को किया सम्मानित, कहीं यें बातें

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। हर दिन 35 से 40 मरीज मिल रहे हैं। दो मरीज भी नए बढ़ते हैं तो तीसरी लहर की चिंता सताने लगती है। मरीज भले ही कम हो गए हैं, लेकिन सतर्कता छोड़ी तो पिछली बार की तरह आंकड़ा बढ़ने में देर नहीं लगेगी। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राजधानी में मिंटो हाल ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों के सम्मान के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने निजी और सरकारी 11 चिकित्सकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान जान गवाने वाले 63 चिकित्सकों को श्रद्धांजलि भी दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में पांचवी लहर भी आ गई है। ऐसे में हमें सुकून से नहीं बैठना चाहिए। सुरक्षित शारीरिक दूरी रखें यही कोरोना से बचाव का मंत्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना का इलाज करते हुए कहीं डॉक्टर हमारे बीच से हमेशा के लिए चले गए। चिकित्सक ही नहीं पैरामेडिकल स्टाफ भी पुराना मरीजों की सेवा में दिन रात एक कर रहा है। ऐसे लोगों को सलाम है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दिन नहीं भूलता जब रात रात भर ऑक्‍सीजन टैंकर के लिए जागना पड़ता था। कोरोना छिपा हुआ दुश्मन है। यह किस तरह से वार करेगा यह किसी को पता नहीं है। ऐसे में सतर्कता ही हम सभी का बचाव करेगी। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी डॉक्टरों के सेवा भाव की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज और शुरू होने वाले हैं। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com