महाराष्ट्र: पालघर की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

मुंबई, महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहाणू में वीरवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्‍फोट के बाद आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंच गए। पालघर जिला कलेक्टर कार्यालय का कहना है कि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया करवा दिया गया है।  

फायर वर्क्स नाम की इस पटाखा फैक्ट्री में आग लगते ही हडकंप मच गया। विस्‍फोट के बाद लगी भयंकर आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों को काफी नुकसान हुआ है। ये फैक्ट्री दहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है। इस घटना में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पांचों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज 15 से 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते धुएं के गुबार ने पूरे आसमान को ढक लिया। हालांकि आग लगने के स्‍पष्‍ट कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद दमकल वाहन आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com