महाराष्ट्र को अनलॉक करने के लिए ठाकरे सरकार ने बनाया 5-लेवल योजना, जानिए किन जिलों से पहले हटेगा लॉकडाउन

कोरोना की दूसरी लहरने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अब यहां स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। रोजाना सामने आने वाले मामलों में तो गिरावट देखने को मिली ही है, साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही तेजी से लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। स्थिति बदली है तो लॉकडाउन में ढील देने की भी तैयारी हो रही है। आज महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक का पर फैसला किया है। 

लेवल 1 में आने वाले जिलों में से लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि ठाणे समेत लेवल-1 में कुल 18 जिले हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लेवल-2 में रखा गया है। आपको बता दें कि मुंबई में तेज गति से कोरोना संक्रमण से पनपे हालात पर काबू पाया गया।

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आज बताया कि हमने सकारात्मकता दर और जिलों में ऑक्सीजन बेडों की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

महाराष्ट्र में नए केस में मामूली उछाल, एक दिन में गई 285 लोगों की जान
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस के 15169 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 285 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही कि नए केस की तुलना में लगभग दोगुना लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार की तुलना में राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना से 29,270 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस रिकवरी दर 94.54 फीसदी पर पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 1687643 लोग फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 7418 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 14,123 नए मामले सामने आए थे जबकि 477 लोगों की जान गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com