नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, श्रीनगर ने कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनआईएफटी के आधिकारिक पोर्टल nift.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रुप सी के 18 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईसीजी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के पश्चात् ही अप्लाई करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 22 मई 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जून 2021
पदों का विवरण:-
स्टेनो (ग्रेड III) – 1 पद
जूनियर असिस्टेंट – 2 पद
लैब असिस्टेंट – 1 पद
LAB असिस्टेंट (FC) – 1 पद
लैब असिस्टेंट (IT) – 1 पद
असिस्टेंट (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) – 1 पद
असिस्टेंट वार्डन (फीमेल)- 1 पद
ड्राइवर – 1 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 7
मशीन मैकेनिक – एक पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:-
असिस्टेंट फाइनेंस एंड अकाउंट्स के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट वार्डन (फीमेल) के पद पर आवेदकों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री तथा 1 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
आयु सीमा:-
इन विभिन्न पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में छूट भी दी गई है।
चयन प्रक्रिया:-
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तीन साल की संविदा के तहत किया जाएगा।