‘बाहुबली’ प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। आम लड़कियां तो क्या, फिल्म एक्ट्रेसेस भी उनपर मरती हैं। तमिल एक्ट्रेस पूजा जावेरी ने तो उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया। इस साल शादी करने जा रहे प्रभास ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। जानिए आखिर हैं कौन ये एक्ट्रेस जिसने ऐसे खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार किया था।
सफर-ए-सेंसर – बॉलीवुड का पहला किस जिसने मचाई थी.
पूजा जावेरी ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में की थी। पूजा ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है।
पूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘बम भोलेनाथ’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शिवम’, ‘राइट राइट’ और ‘द्वारका’ फिल्मों मे भी काम किया। जल्द ही वो तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ भी फिल्म में नजर आएंगी।
लंदन में कमल हासन के भाई का हुआ निधन
पूजा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में अपनी डांस अकेडमी खोली थी। वो कहती हैं कि डांस उनका पहला प्यार है और चाहे वो कितनी ही एक्टिंग कर लें, कोरियोग्राफी वो हमेशा करना पसंद करेंगी।
”बाहुबली-2” के रिलीज होते ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे प्रभाष
पूजा ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान प्रभास से शादी की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि प्रभास उनके पसंदीदा हीरो हैं और इस जेनरेशन के सबसे योग्य कुंवारे हैं। अगर प्रभास उनका प्रस्ताव एक्सेप्ट करते हैं तो वो उनसे शादी कर लेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal