देवलाली, नासिक, महाराष्ट्र –मिलिट्री हॉस्पिटल ने वार्ड सहायिका, चौकीदार, ट्रेड्समेन मेट एवं वाशरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए एक विज्ञापन के माध्यम से समस्त जानकारी दी गई है. आवेदन करने से पहले आप इस विज्ञापन को एक बार अवश्य पढ़ें इसके पश्चात् ही आवेदन करें.शैक्षिक योग्यता – 10 वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 04 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. वार्ड सहायिका – फीमेल (Ward Sahayika – Female)
2. चौकीदार – मेल (Chowkidar – Male)
3. ट्रेड्समेन मेट – मेल (Tradesmen Mate – Male)
5. वाशरमैन – मेल (Washerman – Male)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 31-03-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, फिजिकल / ट्रेड / स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,800 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा,
आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा,