नई ई-वाहन पॉलिसी आने के बाद से ई-वाहनों की खरीद का प्रतिशत 0.2 से बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गया है। सिसोदिया ने कहा, हमारा सपना है कि 25 प्रतिशत हो ई वाहन की खरीदारी।
72 से 500 चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। हर तीन किलोमीटर पर लोगों को मिले चार्जिंग स्टेशन। जब देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब दिल्ली 100 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो चुकी होगी। ये एक मुश्किल सपना है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे।
दिल्ली में प्रदूषण के मोर्चे पर कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं. कई बातों से इतर इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू करना बड़ी बात है. 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या करने पर फोकस है.
दिल्ली में 500 जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. राज्य में हर तीन किमी. की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है.