भारतीय रिजर्व बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में आरबीआई में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के कई पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक इस भर्ती के लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 फरवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2021 की शाम 6 बजे तक
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2021
- परीक्षा की तारीख- 10 अप्रैल 2021
- लीगल ऑफिसर ग्रेड बी (Legal Officer in Grade ‘B’)- 77208 रुपये प्रति माह
- मैनेजर (Technical – Civil)- 77208 रुपये प्रति माह
- असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- 63172 रुपये प्रति माह
- असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- 63172 रुपये प्रति माह
- लीगल ऑफिसर ग्रेड बी (Legal Officer in Grade ‘B’)- 11 पद
- मैनेजर (Technical – Civil)- 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- 12 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- 05 पद
- कुल पद- 29
- सामान्य/OBC/PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये
- SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 100 रुपये
लीगल ऑफिसर ग्रेड बी (Legal Officer in Grade ‘B’)- इस पद के लिए इस पद के लिए उम्मीदवार का लॉ में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है, साथ ही दो साल का अनुभव भी जरूरी है.
- मैनेजर (Technical – Civil)- इस पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और तीन साल का अनुभव जरूरी है.
- असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- इस पद के लिए विषय के तौर पर अंग्रेजी की पढ़ाई के साथ हिंदी में सेकेंड क्लास मास्टर डिग्री का होना जरूरी है. या विषय के तौर पर हिन्दी की पढ़ाई के साथ अंग्रेजी में सेकेंड क्लास मास्टर डिग्री का होना जरूरी है.
- असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी)- इस पद के लिए उम्मीदवार का सेना/नौसेना/वायु सेना में अधिकारी के पद पर कम से कम 5 साल सर्विस होना जरूरी है.
- RBI Non-CSG पदों पर निकली इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
