वाराणसी: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि आये थे सुपरमैन बनकर और आज देश की जनता के लिए सुपर टैक्स मैन बन गए हैं। कांग्रेस नेता ने ये बातें वाराणसी में सपा-कांग्रेस के इंग्लिशिया लाइन स्थित संयुक्त मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान कही।
प्रधानमंत्री की सभी सर्टिफिकेट फर्जी
प्रमोद तिवारी यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी आज तक स्कूल नहीं गए हैं, जो सर्टिफिकेट वो दिखाते हैं सभी फर्जी हैं। क्योंकि राहुल ने पाइनएप्पल की बात की और उन्हें नारियल समझ में आया, जिससे उनके अनपढ़ होने का प्रमाण मिलता हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आए थे सुपरमैन बनकर और आज देश की जनता के लिए सुपर टैक्स मैन बन गए हैं। पीएम की भाषा स्तरविहीन हो चुकी है और ये गुजराती जोड़ी मिलकर पीएम पद का अपमान कर रही है।’
गोद लिए जाने वाले बयान पर की निंदा
यूपी को खुद के गोद लिए जाने वाले बयान पर निंदा करते हुए कहा कि ‘वो कम से कम अपने उम्र को देखें, और गोद वो लेता है जिसकी गोद सूनी हो, यह यूपी के दो युवा नेता हैं, हमारा उत्तर प्रदेश पहले से ही हरा भरा है।’
प्रधानमंत्री ने काशी और पूर्वांचल को कुछ नहीं दिया
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘पीएम बताएं की उन्होंने काशी और पूर्वांचल को अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल में क्या दिया है। टेक्सटाइल की घोषणा हुई, कहीं और चली गयी। एम्स की घोषणा हुई, कहीं और चली गयी और अब ये ट्रामा सेंटर के लिए उद्घाटन कर श्रेय लेना चाहते हैं, जबकि इसकी घोषणा वाराणसी के संकट मोचन धमाके के समय की गयी थी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal