लखनऊ के विभूतिखंड में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी अखंड सिंह से पूछताछ के लिए विभूतिखंड पुलिस की टीम बरेली गई है। सोमवार को उससे पूछताछ किए जाने की उम्मीद है। उधर, आजमगढ़ जेल में बंद ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने अजीत सिंह की हत्या कराने की बात कुबूल की है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
कठौता में 6 जनवरी को छह शूटरों ने मिलकर मऊ के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी कुंटू सिंह और अखंड सिंह सहित 6 लोगों को नामजद किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। एक संदीप सिंह बाबा को लखनऊ पुलिस ने दबोचा था। वहीं मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं तीन मददगार भी गिरफ्तार कर लिये गये हैं।
पुलिस के मुताबिक, फरार चल रहे शूटरों की तलाश की जा रही है। सभी शूटरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसमें घायल शूटर राजेश तोमर उर्फ जय की तलाश भी पुलिस नहीं कर सकी है। उसका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, कठौता गैंगवार में नामजद आरोपी अखंड सिंह को आजमगढ़ से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया है जिसके कारण उससे पूछताछ के लिए शनिवार को एक टीम बरेली गई है। सोमवार को अखंड से पूछताछ की संभावना है। वहीं आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह अपने बयान पर कायम रहा। उसने हत्या की साजिश रचने में अपनी भूमिका को कुबूल किया है।