बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को किया जाएगा. कल सुबह 11:30 बजे राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजेंद्र मंडपम ने होगा.

इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतीश कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी थी. फिलहाल बिहार सरकार में नीतीश कुमार सहित कुल 14 मंत्री हैं. बीजेपी नेता शाह्नावज हुसैन बनेगे मंत्री
रविवार शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. हाल ही में दोनों नेता दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मिलकर बिहार लौटे हैं.
इसके बाद माना जा रहा था कि शीर्ष नेताओं ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है. हालांकि अब तक उन नेताओं के नाम सामने नहीं आए हैं, जो कल मंत्री पद की शपथ लेंगे.
केंद्र सरकार की तरफ से सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal