एज़ाज़ रिज़वी मेमोरियल सोसाइटी लखनऊ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ. शीमा रिज़वी के जन्मदिन के अवसर पर आज तकिया मुंशीगंज डालीगंज में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया गया I

एज़ाज़ रिज़वी मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसिफ ज़मां रिज़वी ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. शीमा रिज़वी अपने जीवन काल में सदैव जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं व ज़रुरत मंद लोगों की हर संभव सहायता कि लिए सदैव तत्पर रहती थीं I उनकी इसी सोच को कायम रखने और आगे बढाने के लिए एज़ाज़ रिज़वी मेमोरियल सोसाइटी हर वर्ष उनके जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का कार्यक्रम आयोजित करती है जिससे कि लोगों की सहायता हो सके I

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शफात हुसैन, निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम ने कम्बल वितरण उपरान्त कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. शीमा रिज़वी ने बहुत ही कम आयु में अपने जीवन को दूसरों के लिए एक मिसाल के तौर पर पेश किया है I उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की और सामाजिक सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया I डॉ. शीमा रिज़वी के जन्मदिन के अवसर पर एज़ाज़ रिज़वी मेमोरियल सोसाइटी द्वारा जनवरी कि ठण्ड में ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरण के आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत पुण्य का काम है I

इस अवसर पर गुल मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्प्संक्यक मोर्चा मंडल 3, बिलाल अहमद, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्प्संक्यक मोर्चा, घनश्याम अग्रवाल-नगर उपाध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर ज़रग़मुद्दीन, मुशीर अहमद, राम उदित शुक्ल, विवेक मालवीय, ज़फर अहमद,राहुल शुक्ल, हरप्रीत सिंह, संजय सुकला आदि हर धर्म व समुदाय के लोग उपस्थित थे I
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal