लार्सन एंड टुब्रो 1100 इंजीनियरों को करेगा हायर

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंजरवेटर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) 2021 में 1,100 ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट इंजीनियर प्रशिक्षुओं की भर्ती करना चाहते हैं।

कंपनी ने अपनी मौजूदा वर्चुअल हायरिंग प्रक्रिया के माध्यम से, आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी (आईएसएम) जैसे प्रीमियम शिक्षण संस्थानों में हाल ही में भर्ती के मौसम में लगभग 250 ऑफर दिए हैं। धनबाद, आईआईटी हैदराबाद और अन्य आईआईटी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपडेट किया।

2021 में यह 1,100 इंजीनियरों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है और पहले ही 250 आईआईटीयन को ऑफर दे चुका है। कंपनी ने कहा कि हर साल कंपनी लगभग 1,100 से अधिक इंजीनियरों की भर्ती करती है, जिनमें से 90 प्रतिशत आईआईटी, एनआईटी और शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे प्रमुख संस्थानों से होते हैं। इस वर्ष के दौरान, कंपनी ने बेहतरीन संस्थानों से काम पर रखने की अपनी गति को बनाए रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com