सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इनमें कुछ दिल को सुकून दे जाती है, तो कुछ तस्वीरों को देखने के बाद हैरानी भी होती है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों की चर्चा होने लगी है. इन तस्वीरों में शादी के बंधन में बंधे कुछ कपल्स नजर आ रहे हैं. तस्वीर देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और तारीफें कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में 11 विकलांग जोड़ों की सामूहिक शादी हुई है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस शादी में दान-दहेज का कोई खर्च नहीं है और ना ही चर्चा. नारायण सेवा संस्थान (NSS) की ओर से इन जोड़ों की शादी कराई गई है.
संस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी समारोह की कई तस्वीरें शेयर की है. संस्थान का कहना है कि दहेज के खिलाफ अभियान चलाते हुए इन 11 विकलांग जोड़ों की शादी कराई गई है. संस्थान ने आगे कहा कि इस शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है. सभी लोग मास्क पहने थे और सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया था. इतना ही नहीं इस शादी समारोह में कपल के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
ट्विटर पर NSS की ओर से कई तस्वीरें शेयर की गई थी. संस्थान ने लिखा, ‘भगवान श्रीगणेश को प्रणाम कर विवाह निर्विघ्न पूरा होने की कामना करते हुए दिव्यांग जोड़े. दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह.’ आप भी शादी समारोह की कुछ शानदार झलकियां देखिए. क्योंकि, इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं.