ऐसे पैर वाले मुर्गे आपने भी नहीं देखे होंगे कभी

आप देख  ही सकते हैं इन तस्वीरों में मुर्गे कुछ अजीब ही लग रहे हैं. आपने मुर्गे तो कई सारे देखे होंगे लेकिन ऐसे और इतनी मोती टांगों वाले मुर्गे नहीं देखे होंगे. आज हम आपको उन्ही के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. आइये जानते हैं उनके बारे में.

दरअसल, ये मुर्गे हैं वियतनाम के जो वहीँ के नस्ल के हैं. हर देश में मुर्गे होते हैं लेकिन कुछ देशों में अलग अलग नस्ल के होते हैं जिन्हे हम नहीं जानते. इस नस्ल के मुर्गों को Dong Tao कहा जाता है जिनमे मुर्गी सफ़ेद होती हैं लेकिन मुर्गे कई रंगों में पाए जाते हैं. देखा जाए तो ये मुर्गे आम मुर्गों जैसे ही दिखते हैं लेकिन इनके पैर इन्हे दूसरे मुर्गों से अलग करते हैं. इनका वजन भी जान कर आप हैरान रह जायेंगे क्योकि एक मुर्गे का वजन 6 किलो होता है और इतना वजनी मुर्गा आम मुर्गा नहीं होता.

इनके पैर किसी बड़े जानवर से कम नहीं है, और देखा जाए तो इनके पैर किसी आम इंसान के हाथ से भी मोटे हैं. इतने मोटे मुर्गे या उनके पैर हमने और  आपने तो कभी नहीं देखे होंगे. तो चलिए जी नहीं देखा उन्हें यहाँ देख लीजिये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com