प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है. कलाइमेंट चेंज में भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ दौरे के बीच किसानों से मुलाकात की. पीएम से मिलने वाले एक किसान ने कहा कि हमारी मुलाकात गुरुद्वारे के मसले पर हुई. हालांकि, किसी किसान ने कृषि बिल को लेकर चर्चा का जिक्र नहीं किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत की, साथ ही सोलर पार्क की आधारशिला रखी. इन सौगातों से इतर पीएम मोदी ने कच्छ में ही किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal