आम आदमी पार्टी ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में जंग शुरू हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने को मुंगेरीलाल के सपने बताए हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि दो करोड़ की आबादी वाला दिल्ली संभल नहीं रहा 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.
बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने भी जवाब दिया. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहे है देश में सबसे ज्यादा अपराध, देश में सबसे अधिक 13.2% हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे अधिक 14.7% उत्तर प्रदेश में होते हैं, केशव मौर्य जी इसे आप ‘संभालना’ कहते हैं?
यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में AAP का कोई जनाधार नहीं है और उनका हाल कांग्रेस से भी बुरा होगा. मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक के मसले पर मंत्री ने कहा कि यूपी में पहले से ही टेलिमेडिसन की सुविधा दी जा रही है, अगर बिजली की बात है तो दिल्ली को केंद्र से अधिक आर्थिक मदद मिलती है. यूपी के लोग आम आदमी पार्टी की बातों में नहीं आने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा- चिकित्सा व्यवस्था और कानून व्यवस्था समेत तमाम समस्याओं से जूझ रही है. इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ईमानदार विकल्प चाहती है.
गौरतलब है कि यूपी में मार्च 2022 में चुनाव होना है और राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. मंगलवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खास संबोधन में आम आदमी पार्टी के यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal