बिग बॉस का यह सीजन बाकी सीजन्स की तरह धमाकेदार नहीं रहा। कंटेस्टेंट्स ने भी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि शो दिसंबर में ही खत्म हो रहा है। लेकिन अब शो के फिनाले को लेकर नया अपडेट आ रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि शो को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है।

वहीं स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस सीजन को 1.5 महीना और बढ़ाने की सोच रहे हैं। यह शो जो पहले जनवरी के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला था अब फरवरी में खत्म हो सकता है। इतना ही नहीं, खबर तो यह भी आ रही है कि शो के फिनाले की डेट 21 फरवरी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिनाले में एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन पहुंच गए हैं। एजाज और अभिनव शुक्ला टास्क जीतकर पहले फिनाले में पहुंच गए थे। अब इस वीकेंड का वार में बताया जाएगा कि रुबीना और जैस्मिन फिनाले में जाएंगे। तो अब फिनाले में इन चारों की टक्कर देखने को मिलेगी।
इसके अलावा शो में एक्स कंटेस्टेंट्स कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन एंट्री ले चुके हैं। ये चारों कंटेस्टेंट्स एजाज खान, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला के लिए चैलेंजर्स बनकर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अली गोनी और राहुल वैद्य शो में वापस एंट्री ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ ने कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही दोनों सेलेब्स ने इस खबर को कन्फर्म किया है। बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान ने राहुल को कहा कि आपमें न तो शो को लेकर एक्साइटमेंट है और न ही इंट्रेस्टेड हैं तो आप घर से चले जाएं। सलमान के यह कहने के बाद राहुल, घर से चले जाते हैं। राहुल कहते हैं कि वह अपने घरवालों से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकते।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal