कतर के आगामी राष्ट्रीय दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अत-थानी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि अमीर ने राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय के उत्साह की सराहना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत में कतर निवेश प्राधिकरण की ओर से निवेश को और बढ़ावा देने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत में संपूर्ण ऊर्जा वैल्यू चेन में कतर के निवेश का पता लगाने का संकल्प लिया।