बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री दोनों से ही कुछ दिनों से शहनाइयां बजने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में 1 दिसंबर को सिंगर और इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं अब एक और टेलीविजन अभिनेत्री ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर लिया है। इस अभिनेत्री का नाम है शिरीन सेवानी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री शिरीन सेवानी शादी के बंधन में बंध गई हैं। शिरीन ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। उन्होंने उदयन सचन के साथ सात फेरे लिए। कोरोना वायरस की वजह से शिरीन ने उदयन के साथ कोर्ट मैरिज की। जिसके बाद अब उन्होंने परिवार की मौजूदगी में शादी की।
शिरीन ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। शिरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी और उदयन की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शिरीन ने लिखा, ‘मैं अपने पायलट के साथ उड़ने के लिए तैयार हूं।’
तस्वीर में शिरीन गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। जिसके साथ उन्होंने हरे रंग की गोल्डन ज्वैलरी कैरी की जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उदयन ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहने नजर आए। दोनों इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी भी देखते ही बन रही है। तस्वीर पर शिरीन के फैंस और उनके इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि शिरीन सेवानी टेलीविजन की सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक में शिरीन अक्षरा के भाई अंशुल की पत्नी गुरप्रीत का किरदार निभाती हैं। इसके अलावा शिरीन ‘नागिन 2’ और ‘कवच 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal