किसान आन्दोलन के समर्थन में उतरे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज में होने वाले किसान यात्रा से पहले ही पुलिस ने उनके निजी आवास पर नजरबंद कर दिया है.

इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने अखिलेश यादव के आवास और सपा ऑफिस के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही सभी रास्तों को सील कर दिया है.
यूपी की राजधानी लखनऊ की विक्रमादित्य रोड में समाजवादी पार्टी का दफ्तर है, इसे छावनी में बदल दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान खड़े नजर आ रहे हैं.
किसानों के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद मनीष तिवारी ने कहा, सत्र बुलाया जाना चाहिए, किसान विरोधी कानूनों पर पुनर्विचार और वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार पर सत्र टालने का आरोप लगाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal