उत्तर प्रदेश दो करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। ये जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1,66,398 सैंपल्स की जांच की गई। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़, 10 लाख, 28 हजार तीन सौ बारह सैपल्स की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 7900 लोगों की मौत हो चुकी है।