युपी। उत्तर प्रदेश में प्रदूषण रफ्तार पकड़ चुका है। शुक्रवार को यूपी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से लखनऊ में विज़िबिलिटी कम हो गई है। वहीं, आज सुबह कई इलाकों में कोहरा भी छाया रहा। इससे धुंध बनी रही।
लखनऊ की हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि गुरुवार को एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई लखनऊ में 420 रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ देश में तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर मिला है।
वहीं देश में सबसे अधिक प्रदूषण कानपुर शहर का मिला है। यहां एक्यूआई 431 रहा। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर की हवा प्रदूषित मिली है। यूपीपीसीबी के अधिकारियों के मुताबिक ठंड के साथ कोहरा बढ़ा है।
इसने धूल व धुएं के साथ घनी स्मॉग की लेयर बना दी। पूरे दिन इस वजह से शहर में धुंध बनी रही। इसने हवा में प्रदूषण बढ़ाने का काम किया। इसे कम करने के लिए पानी का छिड़काव और सड़कों की सफाई की कार्रवाई शुरू करा दी गई है। वहीं निर्माण साइट व औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी टीमें कर रही हैं।
गुरुवार को इस तरह मिला प्रदूषण
शहर एक्यूआई
कानपुर 431, खतरनाक
मुजफ्फरनगर 422, खतरनाक
लखनऊ 420, खतरनाक
गाजियाबाद 377, बहुत खराब
बुलंदशहर 373, बहुत खराब
रात 10 बजे शहर का हाल
लोकेशन एक्यूआई
तालकटोरा 431
लालबाग 432
अलीगंज 406