सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2022 तक प्रदेश में 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुक्रवार को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करने के दौरान यह लक्ष्य निर्धारित की है। इस कार्यक्रम से ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी जुड़े।

सीएम योगी ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति के तहत वर्ष 2022 तक कुल 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 6400 मेगावाट यूटीलिटी स्केल सौर विद्युत परियोजनाओं और 4300 मेगावाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। नीति के तहत निवेश करने वालों को कई तरह के प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2017 में प्रोत्साहन के लिए कुछ प्रावधान किए गए हैं जैसे सोलर पावर परियोजनाओं की स्थापना हेतु भूमि पर 100 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी में छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 10 वर्ष के लिए 100 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal