बरेली। संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रही कवायदें कारगर होती दिख रही हैं। रैंडम सैंपलिंग के क्रम में हुई जांच में गुरुवार को स्कूलों के तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। उधर, आला हजरत एक्सप्रेस से बरेली आने वालों की जांच में भी आलमगीरी गंज का एक युवक संक्रमित मिला है। सभी संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन पर भेजा गया है।
एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक गुरुवार को 3837 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 30 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। करीब पांच दिन बाद संक्रमितों की तादाद सीमित मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश शर्मा नगर, मलूकपुर और सिविल लाइंस के रहने वाले स्कूलों के कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
इसमें एक 18 वर्षीय युवक समेत 40 और 54 साल के दो व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस के तीन, सुभाषनगर, आस्था विहार, मेगा ड्रीम होम, एचडीएफसी बैंक, आईवीआरआई, साहूकारा, राजेंद्र नगर, तीन सौ बेड अस्पताल के एक चिकित्सक, पारा, वीर सावरकर नगर, ग्रेटर आकाश कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, सेना के तीन जवान, इंदिरा नगर, पुराना शहर, सुपर सिटी, प्रेमनगर, रसूला, धीमरी, आकाश पुरम में संक्रमित मिले हैं।
आईवीआरआई आरटीपीसीआर लैब में बीते दिनों बिजली केबिल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे तमाम सैंपल की जांच नहीं हो सकी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे। वहीं, अब आईवीआरआई लैब में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गई हैं। गुरुवार को मिली रिपोर्ट में आईवीआरआई से हुई सैंपल की जांच भी शामिल हैं।