महाराष्ट्र में कोरोना के 6406 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 35 दिन बाद कोरोना के एक दिन में ये सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले 22 अक्टूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 55839 केस रिकॉर्ड हुए थे. बता दें कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18,02,365 हो गई है, जिनमें 85,963 एक्टिव केस हैं. जबकि 16,68,538 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 46,813 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. गुरुवार को भी 1,147 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 2,79,737 हो गई है. मुंबई में अब तक 2,54,152 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,697 तक पहुंच गई. मुंबई में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10,739 तक पहुंच गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 3,180 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,56,947 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,237 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 2,27,408 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए और 11 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 355 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72,997 हो गई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,196 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 66,464 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.