बिहार में एनडीए को मिले जनादेश के बाद नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं अभी नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार ने कामकाज संभाला भी नहीं था कि सूबे के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ गया।
दरअसल, मेवालाल नियुक्ति घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार का सामना कर रहे थे, जिस पर राजद और कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा। लगातार बन रहे दबाव के बाद मेवालाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, इस्तीफे को लेकर राजद नेता और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने तंज कसा है।
राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मजबूत विकेट को “बैक टू पवेलियन (पवेलियन वापस भेज दिया)” कर दिया।’ बताया गया है कि विपक्ष की तरफ से लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद मेवालाल चौधरी ने यह कदम उठाया।
वहीं, तेजप्रताप यादव से पहले छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिंद।