मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद को लेकर कानून लाने वाली है। मध्यप्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए सरकार कानून लाएगी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। यह गैर-जमानती अपराध होगा और इसमें पांच साल की सजा का प्रावधान होगा। अब इस मामले में स्वरा भास्कर, जीशान अयूब समेत कई स्टार्स ने अपनी राय दी है।

जीशान ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा!!! या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!!! घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाईं जाएंगी!! लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है! वाह साहेब वाह!!!’
जीशान अयूब सामाजिक सरोकार के मसलों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। जीशान के इस ट्वीट पर कुछ लोगों का समर्थन भी मिल रहा है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, ‘प्यार करना गुनाह नहीं है पर प्यार किसी और नाम से करो और शादी के बाद असलियत सामने आए फिर उस लड़की को अपने धर्म में परिवर्तित कराओ और ना माने तो मार डालो वो गुनाह है।’
वहीं इस कानून की चर्चा होते ही सबसे पहले स्वरा भास्कर ट्रेंड हो रही हैं। स्वरा ने ट्विटर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा है-‘एक बार फिर से भक्तगण मेरा नाम रोशन करते हुए…’
वर्क फ्रंट की बात करें तो जीशान अयूब इन दिनों छलांग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। जीशान फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आए हैं। वहीं स्वरा भास्कर की बीते दिनों दो वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal